ब्रेवहार्ट सीनियर ट्रस्ट द्वारा भूले बिसरे गीत कार्यक्रम आयोजित किया


 ब्रेवहार्ट सीनियर ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम इस्लामिक सेंटर लोधी रोड न्यू दिल्ली में आयोजित हुआ जिसका शीर्षक था भूले बिसरे गीत इस कार्यक्रम के आयोजक एवं ऑर्गेनाइजर गुरु प्रताप लूमस जी मुख्य अतिथि शबाना आज़मी प्रसिद्ध समाज सेवक डॉ इमरान सुप्रसिद्ध एंकर विशेष अतिथि जी एल अरोड़ा सीएमओ गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल कार्यक्रम सपोर्टिंग ऑर्गेनाइजर आनंद अरोड़ा राजेश कुमार डिप्टी जेलर तिहाड़ जेल टी सी चौहान रंजीत तनेजा हेमा डेविड हरिश सहगल अशोक लुहेरा अर्चना यादव दीपक हांडा शीतल सिंह अनीता गुप्ता यू टैलेंट के संस्थापक सरदार परमजीत सिंह मारवाह कार्यक्रम की एंकर पूजा अरोडा इस अवसर पर नव कला सुर संगम के ऑर्गेनाइजर मुकेश दयाल द्वारा गुरु प्रताप लूमस जी और पूजा अरोड़ा को अंग़वस्त्र चुन्नी एवं पेन कलम देकर मंच पर सम्मानित किया गया मुकेश दयाल ने बताया कि वह कार्यक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाते हैं जिसमें सर्वप्रथम वह हर मंच पर कलम भेंट करते हैं जिससे समाज का उत्थान हो और समाज को कलाम द्वारा नई दिशा मिल सके कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर गुरु प्रताप लूमस जी ने बताया कार्यक्रम ठीक शाम 4:00 बजे शुरू होकर रात्रि 10:00 बजे तक चला जिसमें पहले परफॉर्मेंस सरस्वती वंदना सत्यम शिवम सुंदरम जिसको प्रस्तुत किया चरणजीत कौर ने और नीता चंदेल को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस दी और कार्यक्रम को बांधे रखा जिसमें समर् खान राधिका सिरस्वाल उपस्थिति रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ